CraftLearningVideo Kosh
गिफ्ट पैक करने का सही तरिका। HOW TO PERFECTLY WRAP A GIFT
बहुत सारे लोगों से गिफ्ट पैक नहीं हो पाते, उन्हें गिफ्ट पैक करने में बहुत मुश्किल होती है और वह सही से पैक भी नहीं होता। गिफ्ट रैपिंग बहुत ही आसान है और इसके लिए ज़्यादा सामान की भी ज़रूरत नहीं होती। इस वीडियो में स्टेप बय स्टेप आपको गिफ्ट पैक करने का सही तरिका बताया है।