CraftHomemadeVideo Kosh

घर पर एयर फ्रेशनर जेल कैसे बनाए। HOW TO MAKE AIR FRESHNER GEL AT HOME

आज हम आपको बताएँगे की एयर फ्रेशनर जेल कैसे बनता है। जैसा की आप सब को पता है की एयर फ्रेशनर पुरे घर को महकाता है , घर में एक फ्रेशनेस लाता है और घर में एक अच्छी खुशबु रहती है। एयर फ्रेशनर जेल को आप घर में, कार में, बाथरूम में भी रख सकते है। इसका इस्तेमाल हर जगह कर सकते है। अब आपको बाज़ार से महंगे एयर फ्रेशनर या रूम फ्रेशनर खरीदने की ज़रूरत नहीं है। आप इसे आराम से घर में बना सकते है। आप यह बनाकर किसी को गिफ़्ट भी दे सकते है। इसकी खुशबु बिलकुल बहार जैसे एयर फ्रेशनर्स की तरह होगी। तो चलिए इसको बनाना सीखें।

air freshner
Image credit: hearthandvine.com

 एयर फ्रेशनर जेल बनाए के लिए आवश्यक सामाग्री

इसको बनाने के लिए हमें ज़्यादा सामान की भी ज़रूरत नहीं है। और यह आप पाँच मिनट में भी बना लेंगे। यह जेल आपका रूम फ्रेशनर का भी काम करेगा और ओडोनिल का भी। यह एक ही जेल आप हर जगह यूज़ कर सकते है।  चलिए एक नज़र इसकी सामाग्री पर डालते है।

  1. पानी – 2 cups
  2. जेलाटीन – 30 gms
  3. फ़ूड कलर्स – 4-5 drops
  4. एसेंशियल ऑइल – 10-20 drops
  5. नमक – 1 tbsp
ingredients
Image credit: joyelick.com

एयर फ्रेशनर जेल बनाने का तरीका

  1. सबसे पहले आप चार कंटेनर या गिलास लीजिये, जिसमें आप जेल बनाना चाहते है ।
  2. गिलास में फ़ूड कलर्स – ग्रीन ,ब्लू , रेड और ऑरेंज के 4-5 drops डाल दे।
  3. अब खुशबु के लिए हम 10-20 drops एसेंशियल ऑइल डालेंगे।
  4. एक बर्तन में एक कप पानी डाले और उसे उबल ने दे।
  5. पानी के उबल जाने के बाद , इसमें 30 gms जेलाटीन ऐड कर लीजिये। 
  6. इसको मिक्स करिये और 2-3 min घुलने दे।
  7. इसके बाद इसमें एक कप पानी ओर डाले और अच्छे से मिक्स करे।
  8. आखरी में एक चम्मच नमक डाले और मंदी आंच पर उसे चलाएं।
  9. पकने के दो मिनट बाद इसे कंटेनर में भर दें और चम्मच से मिक्स कर दे।
  10. इसको जमने के लिए 24 घंटे के लिए छोड़ दे और आपका एयर फ्रेशनर जेल तैयार है।

 

air freshner gel process
Image credit: thiswestcoastmommy.com

COMPLETE VIDEO TUTORIAL

पूरी वीडियो देखिये और Cook With Parul के साथ घर में एयर फ्रेशनर जेल बनाना सीखे। इस वीडियो में बातएंगे की बिना महंगे सामान के जेल कैसे बनाए। यह जेल आपका घर स्वर्ग जैसा महका देगा। इसमें कोई चेमिकल्स भी नहीं होंगे और यह आप कहीं भी रख सकती है। यह जेल आपको महीने भर खुसबू देगा और आपके पैसे भी बचाएगा। तो वीडियो देखिये और स्टेप बय स्टेप एयर फ्रेशनर जेल बनाना सीखिए।

Video credit: Cook With Parul

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button