GardeningVideo Kosh
घर पर टमाटर कैसे उगायें। HOW TO PLANT TOMATOES
सिर्फ कुछ स्टेप्स से आप अपने घर में पके, रसदार और पूरी तरह से फर्म टमाटर उगा सकते है। यह टमाटर बिलकुल नेचुरल और आर्गेनिक होंगे, जो हमारे स्वस्थ के लिए बहुत फ़ायदेमं है। घर में सीड से टमाटर उगाना बहुत ही आसान है और इसके लिए आपको गार्डन की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इस वीडियो को देखिये और घर पर सीड से और टमाटर से टमाटर उगाने का तरीका जानिए। इससे आप स्वादिष्ट और रसदार टमाटर उगा सकते हैं।