FoodHomemadeVideo Kosh

मोज़्ज़रेल्ला चीज़ घर में कैसे बनाए। MOZZARELLA CHEESE

मोज़्ज़रेल्ला चीज़ सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली चीज़ों में से एक है। इस चीज़ का इस्तेमाल बहुत सारे खाने में होता है, खासकर पास्ता और पिज़्ज़ा में । मोज़्ज़रेल्ला चीज़ को हम उसके स्वादिष्ट टेस्ट और उसके खिचाव से पहचानते है। इसका ओरिजिन इटैलियन है। इस चीज़ में कई आवश्यक विटामिन्स और मिनरल्स होते है। इसमें कैलोरीज़ और सोडियम की मात्रा कम होती है। ताज़ा मोज़्ज़रेल्ला चीज़ हम आसानी से घर में बना सकते है।

mozzarella cheese
Image Credit:recipes.timesofindia.com

मोज़्ज़रेल्ला चीज़ बनाने के लिए सामग्री 

हम ताज़ा और नरम मोज़्ज़रेल्ला चीज़ आसानी से घर में बना सकते है। यह चीज़ हम घर में सिर्फ 30min.में तैयार कर सकते है। इसको बनाना बहुत ही आसान है। मोज़्ज़रेल्ला चीज़ को बनाने के लिए हमें बहुत ही कम सामग्री की ज़रूरत होती है और बहार जैसा चीज़ हम घर में बना सकते है। तो चलिए एक नज़र इसकी सामग्री पर डालते है।

  • दूध – 1ltr.
  • विनेगर(सिरका)/रेनेट  – 1/4cup
  • पानी – 1/4 cup
  • नमक – (optional)

cheese ingredients

मोज़्ज़रेल्ला चीज़ बनाने का तरीका

  1. सबसे पहले एक भगोने में एक लीटर दूध डाले और उसे मंदी आंच पर गरम होने दे लेकिन याद रखे हमें दूध को उबालना नहीं है।
  2. बीच में उसमें चम्मच चलाते रहिए और हमे उसे इतना गरम करना है की हमारी उँगलियाँ उसे आसानी से छू सके।
  3. दूध गरम होने के बाद इसमें 1 /4 cup विनेगर यानि सिरका ऐड करे और अच्छे से मिक्स करे ।
  4. जैसे जैसे आप दूध को चलाते जायेंगे ,दूध जमना शुरू हो जायेगा और एक से दो मिनट में सारा चीज़ इकठ्ठा हो जायेगा।
  5. गैस बंद करके चीज़ को निकल ले और उसको दबा कर सारा पानी निकाल ले।
  6. इसके बाद एक बर्तन में गरम पानी करें, चीज़ बॉल को उसमें (डिप)भिगोइए और उसे निकालकर उसका पानी निचोड़िये और खीचिए।
  7. यह प्रक्रिया 3-4 बार करें।
  8.  फिर उसको ठंडे पानी में डालिये ,उसे निकालकर उसका पानी निचोड़िये और खीचिए।
  9. यह प्रक्रिया 2 बार करना है।
  10. चीज़ बॉल को एक प्लास्टिक कवर से टाइट ढक दे और उसे दो घंटे के लिए फ्रिज में रख दीजिये।
  11. दो घंटे बाद आपका मोज़्ज़रेल्ला चीज़ बन कर तैयार है।

cheese-process

cheese ball
Image Credit:epicurious.com

Complete Video Tutorial:

पूरी वीडियो देखिये और स्टेप बय स्टेप Ray Kitchen के साथ समझिये और जानिए ताज़ा मोज़्ज़रेल्ला चीज़ कैसे बनाए। सिर्फ आधे घंटे में मोज़रेल्ला चीज़ बनाना सीखिए। मोज़्ज़रेल्ला चीज़ बिना रेनेट के बनान सीखें ,सिर्फ दूध ,विनेगर और पानी के साथ।

Video Credit: Ray Kitchen

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button