Beauty VideoHomemadeVideo Kosh

बालों का झड़ना कैसे रोके। HOW TO STOP HAIRFALL

जैसा की आप जानते है की आजकल बाल बहुत तेज़ी से झड़ रहे है। बालों की परेशानी सब को हो रही है और यह अब आम बात हो चुकी है । लोगों के कम उम्र में ही बाल झड़ जाते है। इसके कई कारण होते है , जैसे आप अपने बालों पर अलग – अलग शैम्पू यूज़ करते है , तरह – तरह के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते है , प्रॉपर केयर नहीं करते और बालो पर एक्सपेरिमेंट करते है। तो इसके लिए हम आपको घरेलु इलाज बताएँगे , आपको हेयर फॉल रोकने के लिए बाज़ार से कोई भी प्रोडक्ट खरीदने की ज़रूरत नहीं है। आप इसका इलाज घर में नैचुरली कर सकते है , जिससे आपके बाल झड़ना बंद हो जायेंगे और तेज़ी से ग्रोथ होगी। हम आपको बहुत ही आसान तरीका बतायेंगे और आपको कोई स्पेशल सामान की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

HAIRFALL
Image credit: bebeautiful.in

बालों को झड़ने से बचाने के लिए उपाय (HAIRFALL REMEDY)

तो आज हम आपको बालों के लिए उपाय बताएँगे जो बिलकुल नेचुरल होगा और इसे हम घर में ही बनाएँगे। इसको बनाने के लिए हमे सिर्फ दो इंग्रेडिएंट्स की ज़रूरत पड़ेगी। तो चलिए एक नज़र सामाग्री पर डालते है।

आवश्यक सामाग्री :

  1. एलोवेरा
  2. प्याज़
HAIRFALL REMEDY
Image : Internet Image

बालों को झड़ने से बचाने का तरीका

  • एक मिक्सर में कटी हुई प्याज़ और एलोवेरा जेल डालें।
  • उन्हें पीस लीजिये और पीसने के बाद निचोड़कर जूस निकाल ले।
  • हमारा हेयर फॉल रेमेडी तैयार है।
  • इसे आप कॉटन बॉल की मदद से पुरे सर में लगा ले।
  • लगाने के बाद आपको एक घंटा इंतज़ार करना है।
  • जिससे यह पूरी जड़ों तक जा पाए और आपका सर इसे अब्सॉर्ब करे।
  • इसके बाद आप अपने बालो को शैम्पू से धो लीजिये।
hairfall remedy process
Image credit: doctor.ndtv.com

COMPLETE VIDEO TUTORIAL

पूरी वीडियो देखिये और सात  दिन में बालो का झड़ना परमानेंटली रोके। इस वीडियो में बालो की केयर के भी टिप्स है। आपको बताया है की बालो का ध्यान कैसे रखे और कौनसी चीज़ें यूज़ करें। वीडियो में सिर्फ दो चीज़े इस्तेमाल की है – एलोवेरा और प्याज़। दोनों ही बालो के लिए बहुत फ़ायदेमं होते है। प्याज़ हेयर नुट्रिएंट्स को रिस्टोर करने में मदद करता है। तो आप भी वीडियो देखिये और हेयर प्रॉब्लम से छुटकारा पाए।

Video credit: Soumali Adhikary

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button