LearningVideo Kosh
5 TIPS TO SPEAK ENGLISH FLUENTLY AND CONFIDENTLY
आज के दौर में इंग्लिश बोलना बहुत ज़रूरी है। हमें इंग्लिश स्पीकिंग की ज़रूरत कभी भी और कहीं भी पड़ सकती है। बहुत सारे लोग सही से इंग्लिश नहीं बोल पाते, उन्हें इंग्लिश बोलने में परेशानी आती है। इसलिए आज की वीडियो आपको फ़्लूएंट इंग्लिश बोलना सिखाएगी। जिससे आपकी इंग्लिश इम्प्रूव होगी। आप इंग्लिश फ्लुएंटली और कॉन्फिडेंटली बोल सकेंगे। इस वीडियो में आपको 5 टिप्स इंग्लिश बोलने के लिए बताए है, जो हम सबको जानना चाहिए।