Beauty VideoHomemadeVideo Kosh
सिल्की बालों के लिए होममेड हेयर कंडीशनर। NATURAL HAIR CONDITIONER
बाल हमारी खूबसूरती का एक मेहतपूर्ण हिस्सा होता है, ख़ासकर लड़कियों के लिए। हमें हमारे बालों का प्रॉपर ध्यान रखना पड़ता है। तो आज हम आपके बालों के लिए नेचुरल घर में बना हेयर कंडीशनर की रेसिपी लाए हैं। जिससे आपके बाल सिल्की हो जायेंगे, बालों का झड़ना भी कम हो जायेगा। यह हेयर कंडीशनर बिलकुल नेचुरल है। बाज़ार में भी हेयर कंडीशनर मिलते है, लेकिन उनमें बहुत सारे केमिकल मिले होते है। जिससे हमारे बालों पे साइडइफ़ेक्ट पड़ते है। यह वीडियो देखिये और नेचुरल कंडीशनर बनाइये।