घर में बची हुई प्लास्टिक बोतल से आप अपना गार्डन सजा सकते हैं। उन्हें यूज़ करके आप गमलों की तरह बोतल में भी फूल ऊगा सकते हैं और अपना गार्डन सुन्दर बना सकते है। यह बहुत ही अच्छा आईडिया है, जिससे आप घर की बालकनी में भी यह बोतल प्लांट लगा सकते हैं। तो आप भी इस वीडियो को देखिये और नए-नए गार्डनिंग आईडिया सीखिए।