Beauty VideoHealthVideo Kosh

गुलाब जल। BENEFITS OF ROSE WATER

गुलाब एक बहुत ही खुशबूदार फूल है और यह प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है। जब हम किसी को गुलाब देते है तो वो खिल उठता है उसकी खुशबु हर जगह महकने लगती है। उसी तरह गुलाब से निकला पानी भी बहुत फ़ायदेमं होता है। इसे हम गुलाब जल या रोज़ वॉटर कहते है। गुलाब जल बहुत सारी चीज़ों में यूज़ होता है, जैसे – स्किन केयर में, इसे आप फेस पैक में भी ऐड कर सकते है, आदि। रेगुलर गुलाब जल लगाने से आपका चेहरा ग्लो करने लगता है। गुलाब जल आप बाज़ार से भी खरीद सकते है और घर में भी बना सकते है। इसमें कोई भी केमिकल नहीं होता और यह बिलकुल नेचुरल होता है।

 

ROSE
Image credit: indianexpress.com

घर पर गुलाब जल बनाने का तरीका 

  • सबसे पहले गुलाब के फूल तोड़ लीजिए और उन्हें धो लें।
  • फिर गुलाब की पत्तियां अलग कर लीजिए और डंठल को भी अलग कर दे।
  • एक बाउल में दो कप पानी डाले और उसमें गुलाब की पँखुड़ियाँ दाल दे।
  • अब इसको थोड़ी देर मंडी आंच पर बॉईल होने दीजिए।
  • बॉईल होकर गुलाब की पँखुड़ियाँ सफ़ेद हो जाएंगी। 
  • फिर इसको ठंडा होने दे और इसको छान लीजिए।
  • इसको एक बोतल में भर लीजिए और आपका गुलाब जल तैयार है।
ROSE-WATER
Image credit: frugalfamilyhome.com

Complete video Tutorial:

पूरी वीडियो देखिए और गुलाब जल बनाना सीखें। गुलाब जल बनाना बहुत ही आसान होता है। इसे आप आराम से घर में बना सकते है और स्टोर कर के रख सकते है।

Video credit: RARA

Benefits of Rose water 

  1. गुलाब जल लगाने से हमारा चेहरा ग्लो करने लगता है और खिल उठता है।
  2. गुलाब जल आपके चेहरे को साफ करने में मदद करता है और चेहरे को गुलाबी निखार देता है।
  3. गुलाब जल लगाने से हमारे चेहरे के धब्बे, रेडनेस और दाने भी कम हो जाते है।
  4. गुलाब जल में पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो हमारे सेल को डैमेज होने से बचाते है।
  5. इसमें मॉइस्चराइज़िग प्रॉपर्टीस होती है, जो आपके चेहरे की ड्राईनेस को  दूर करता है।
  6. गुलाब जल में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीस हटी है, जिससे यह पिम्पल और एक्ने को ट्रीट करता है।
  7. इसकी खुशबु आपके माइंड को ताज़गी का एह्सास दिलाता है।
  8. यह डार्क सर्कल्स को हटाने में भी काम आता है।
  9. गुलाब जल चेहरे की झुर्रियाँ को दूर कर देता है।
  10. गुलाब जल में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो घाव को तेज़ी से भरने में मदद कर सकते हैं।

Complete video Tutorial:

पूरी वीडियो को देखिये और जानिए क्या होता है जब आप रोजाना चेहरे पर गुलाब जल लगाते हैं। इस वीडियो में गुलाब जल के फायदे और उसे इस्तेमाल करने के तरीके भी बताए हैं।

Video credit: BeautyMe Seema

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button