घर में हेयर कलर कैसे बनाए |HOW TO MAKE HAIR DYE AT HOME
आज हम आपको बताएँगे की घर में बालों को कलर कैसे करें। जो हेयर कलर हम बाज़ार से खरीदते है वो हम घर में भी बना सकते हैं। घर में बना हेयर कलर बिलकुल नेचुरल होगा और इसमें कोई केमिकल भी नहीं होगा। इस हेयर कलर से आपके सारे सफ़ेद बाल काले हो जायेंगे। यह आपके बालों के विकास को भी बढ़ावा देता है , उन्हें मज़बूत बनाता है और डैंड्रफ भी रिमूव करता है। यह हेयर डाई आपके बालों को चमकदार भी बनाएगा और आपके बालों की परेशानिया जैसे बाल झड़ना ,सफ़ेद बाल ,आदि में भी मदद करेगा। हम हेयर कलर आसानी से और कम समय में बना सकते है।
हेयर कलर बनाने के लिए आवश्यक सामाग्री
हेयर कलर बनाने के लिए आपको कोई स्पेशल सामान की ज़रूरत नहीं है। इसका मैं इंग्रेडिएंट कॉफ़ी पाउडर है। तो चलिए एक नज़र सामग्री पर डालते है।
- कॉफ़ी पाउडर – 1tsp
- आमला पाउडर – 1.5tsp
- नारियल का तेल – 1tsp
- कैस्टर आयल – 2tbsp
- गरम पानी – 3tbsp
हेयर कलर बनाने का तरीका
- एक बाउल में दो से तीन चम्मच गरम पानी डाले |
- उसमें एक चम्मच कॉफ़ी पाउडर डालें और इन दोनों को अच्छे से मिला ले|
- फिर उसमें एक और आधा चम्मच अमचूर पाउडर ऐड करे।
- उसे अच्छे से मिक्स करे और उसमें एक चम्मच नारियल का तेल मिला ले।
- आखरी में उसमें दो चम्मच कैस्ट्रॉल आयल ऐड करे।
- इन सबको अच्छे से मिला ले , ताकि आयल भी अच्छे से मिक्स हो जाये।
- मिक्स करने के बाद आपका हेयर कलर (Dye) तैयार है।
- आप इसको अपने पुरे बालों में लगा ले और 30-45 मिनट तक छोड़ दे।
- 30-45 मिनट के बाद आप अपने बाल धो लीजिये।
- धोने के बाद आपके देखेंगी की आपके सभी सफेद बाल काले हो जाते है।
COMPLETE VIDEO TUTORIAL
पूरी वीडियो देखिये और Tanya Chaudhary के साथ घर में हेयर कलर बनाना सीखें। यह पूरी तरह नेचुरल होगा। इससे आपके सारे सफ़ेद बाल काले हो जाएंगे। यह आपके बालों को चमकदार और मज़बूत भी बनाएगा। इसको बनाने के लिए आपको हिना (मेहँदी) की भी ज़रूरत नहीं है। और यह सभी लोग लगा सकते है। तो आप भी बाज़ार से खरीदने की जगह घर में हेयर कलर बना कर देखिये।
Video credit: Tanya Chaudhary